Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गिरनार तक 1500 किलोमीटर की पैदल अहिंसा पदयात्रा के आगमन पर होगा भव्य स्वागत: उमाशंकर जैन

गिरनार तक 1500 किलोमीटर की पैदल अहिंसा पदयात्रा के आगमन पर होगा भव्य स्वागत: उमाशंकर जैन

हाथरस। विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में दिल्ली से गिरनार तक 1500 किलोमीटर की पैदल अहिंसा पदयात्रा कल 4 अप्रैल को हाथरस पहुंच रही है। इस मौके पर पद यात्रा का हाथरस आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। श्री जैन नवयुवक सभा के अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने बताया कि दिल्ली के श्री संजय जैन के नेतृत्व में विश्व जैन संगठन द्वारा 23 मार्च को दिल्ली से शुरू हुई अहिंसा पदयात्रा अब अलीगढ़ होते हुए सासनी आ चुकी है। यह पदयात्रा विभिन्न जनपदों से गुजरते हुए 2 जुलाई को भगवान नेमिनाथ की मोक्ष स्थली, गिरनार पहुंचेगी, जहां भगवान नेमिनाथ का निर्माण लड्डू चढ़ाया जाएगा।
हाथरस में पदयात्रा के आगमन पर जैन समाज के द्वारा एक भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने समाज के सभी महिला-पुरुष और बच्चों से बड़ी संख्या में अहिंसा पदयात्रा में शामिल होने का आग्रह किया।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से कमलेश जैन लाल वाले, सुधीर जैन, संजीव जैन भूरा, गगन जैन, जितेंद्र जैन, अमित जैन, विवेक जैन, आशीष जैन मोनू, कपिल जैन, सौरभ जैन रानू, ललित जैन, संजीव जैन लुहाड़िया, विजय जैन लोहिया, कैलाश चंद जैन, राकेश जैन, संदीप जैन, अनूप जैन, बाल पंडित विशाल जैन, वेद जिनेन्द्र जैन सिम्पल, उमेश चंद जैन, पंकज जैन, ट्रंक, नितिन जैन, अतुल जैन, सूत वाले, संजीव जैन सूत वाले, तन्नू जैन, नितिन जैन, निखिल जैन, दिलीप जैन, अर्पित जैन, संभव जैन, संजीव जैन पिंकी, स्वेताक जैन, धीरज जैन रिंकू सहित अन्य लोग मौजूद थे।