Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउट गाइड के छात्रों को बेहतर हेल्थ के बारे में जानकारी दी

स्काउट गाइड के छात्रों को बेहतर हेल्थ के बारे में जानकारी दी

सलोन, रायबरेली। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलोन में भारत स्काउट एवं गाइड संस्था की ओर से राज्यपाल पुरस्कार तैयारी हेतु बच्चों को दक्ष किया जा रहा है, जिसका संयोजन डॉक्टर साधना शर्मा द्वारा हो रहा है। इसी क्रम में इंस्ट्रिक्टर हिमांशु दीपक एवं मौजूद लोगों ने स्काउट एवं गाइड को विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए। साथ ही जिले से पधारे हुए मोहम्मद दानिश जी ने स्काउट गाइड के छात्रों को बेहतर हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बेहतरीन न्यूट्रिशन लेने से आप स्वस्थ रह सकते हैं। आपको अपने खान-पान में थोड़ा सा बदलाव लाने की आवश्यकता है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विराजमान होता है। आप अपने माता-पिता तथा आसपास के लोगों को शिक्षा के साथ-साथ साफ़-सुथरा और बेहतर हेल्थ के बारे में भी जानकारी प्रदान करें।
इस अवसर पर मोहम्मद अमीन, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद इस्माइल खान सेवानिवृत्ति शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी ने अपने विचार साझा किया अंत में इंस्ट्रक्टर ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।