Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रायबरेली प्रीमियर लीगः खेलकूद की प्रतियोगिताओं से टीम भावना जागृत होती हैः अभिलाष चंद्र कौशल

रायबरेली प्रीमियर लीगः खेलकूद की प्रतियोगिताओं से टीम भावना जागृत होती हैः अभिलाष चंद्र कौशल

रायबरेली। ओम ग्रुप ऑफ बिल्डर्स और ट्रेडर्स तथा यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा रायबरेली प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के दौरान आठवें दिन आज पहला मैच टब्ब् स्पोर्ट्स क्लब व रायबरेली थंडर के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच भारत फाइटर व ए क्यूब स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया। इससे पहले आज के पहले मैच में मुख्य अतिथि अभिलाष चंद्र कौशल (अवध प्रांत के भाजपा ओबीसी मोर्चा मंत्री) रहे। जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, जबकि दूसरे मैच में मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता रहे। खेलकूद की प्रतियोगिताओं से टीम भावना जागृत होती है और आपसी मेलजोल भी बढ़ता है। दिन के पहले मैच में रायबरेली थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आदित्य सिंह के 50 रनों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खो कर 106 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टब्ब् स्पोर्टस क्लब ने महज 10.4 ओवरों में 1 विकेट लेकर 109 रन बना लिए। इस मैच में वैभव सिंह को शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि दिन का दूसरा मैच भारत फाइटर व ए क्यूब स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ए क्यूब ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत फाइटर निर्धारित ओवरों में 167 रन ही बना सकी। इस प्रकार इस मैच को ए क्यूब स्पोर्टिंग क्लब ने अपने 3 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए शुभम त्रिपाठी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कल दूसरा मैच रायबरेली थंडर व भारत फाइटर के बीच जबकि पहला मैच निर्मल हॉस्पिटल व ए क्यूब के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर यूथ क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष अनुभव कक्कड़, सुनील सिंह भदौरिया, डॉ० धर्मेंद्र सिंह, अभिषेक वर्मा, अखिलेश तिवारी, बृजेश साहू, धर्मेंद्र सोनकर, मोहम्मद अयाज, मोहम्मद मुशीर, गोपाल खन्ना, अवनीत कनौजिया, साजिद जाफरी, शोभित सिंह चौहान, शिवांशु बाजपेई, नितिन बजाज, जितेन्द्र यादव, अजीत सिंह, सरवर अहमद आदि के साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।