Monday, July 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवियों ने जरूरतमंदों में बांटें कम्बल

समाजसेवियों ने जरूरतमंदों में बांटें कम्बल

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। जिले के वेला भेला उत्तर पारा में रविवार को आयोजित विशाल कैंसर जनचेतना व 8 वां कंबल वितरण शिविर के आयोजन में सेवा अस्माकम धर्मः चैरिटेबल ट्रस्ट व यूनीक समाज सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंदों में कम्बल बांटें गये। जिसमें कड़ाके की सर्दी में निर्धन, बेसहारा, और पीड़ित लोग जो बुनियादी ज़रूरतें भी पूरी कर पाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें शिविर लगाकर निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया ताकि सर्दी के भयावह प्रकोप से बेसहारा लोगों को राहत मिल सके। कार्यक्रम में कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया गया और साथ ही वृद्धों की सेवा को लेकर संस्थापक लवलेश जी ने लोगों जागरूक किया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक लवलेश कुमार अध्यक्ष राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज, विनोद, संरक्षक रामप्रताप, नवल किशोर, संजय, अभिषेक, संदीप, अजय, राजेंद्र, राहुल, प्रियंका, ज्योति, उमेश चंद्र, हरिशचंद्र और यूनीक समाज सेवा संस्थान के सभी सदस्य व स्वयं सेवी की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।