Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकियू ने गन्ना किसानों की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

भाकियू ने गन्ना किसानों की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान के निर्देशन में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पर पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को सौंपा गया है। जिसमें गन्ने का मूल्य निर्धारण करने की मांग की है।
राष्ट्रीय सचिव जीत कमल सोलंकी ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना किसानों की मांग पर गन्ने का मूल्य अभी तक निर्धारण नही किया गया। सरकार से मांग है कि किसानों के गन्नों का मूल्य निर्धारण किया जाये। जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा की गन्ना किसान उचित मूल्य न मिलने से बेहद परेशान है, अगर उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं किया गया, तो संगठन द्वारा बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। साथ ही कहा कि एक लेखपाल द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो चलने के बाद उसको निलंबित कर दिया, लेकिन वह चार्ज लेकर अभी भी किसानों को प्रताड़ित कर रहा है, उसको तुरंत हटाया जाए। व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंडित अखिलेश शर्मा ने कहा की किसानों की समस्या का तुरंत निदान किया जाएं। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कार्यकारिणी राजेंद्र सिंह, मंडल सचिव भूरी सिंह, महेंद्र, वीर प्रताप, पीयूष अग्रवाल, बृजेश राठौर, अंकुश, विनोद गोस्वामी, श्रीकांत, अभय, वाजिब अली, उमेश, बिजेंदर आदि मौजूद रहे।