Wednesday, July 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मोहा मन

बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मोहा मन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिक्षण संस्थानों में 75 वें गणतंत्र दिवस पर सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां। बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गए।
शुक्रवार को एस.एच.जे. मॉडर्न स्कूल में ध्वज फहराकर विद्यालय के डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व एवं भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से बताया। सीनियर एंव जूनियर वर्ग के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देकर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। कार्यक्रम में श्वेता गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, रेनु गुप्ता, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे। फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबदन राम ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान बढ़ाया।

गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति के पोस्टर प्रदर्शित करते एस.एच.जे.स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक डॉ. सुरेश चंद्र दक्ष एवं संचालन डायरेक्टर डॉ. यशवर्धन दक्ष ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. जीसी पालीवाल, डॉ. राजकुमार सिंह, मोहम्मद आलम जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विशाल तिवारी, रामनारायन त्यागी, अमरकांत त्यागी, प्रशांत कुमार, शिव कुमार, राघवेंद्र सिंह, अखंड प्रताप, संचित वर्मा, डॉ.विशाल आर्य, डॉ. अरुणा यादव, रचना शर्मा, सुमइया, अनूप कुमार, आनन्द कुमार, सनी बाथम, सुहानी जैन, सीमा बघेल, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।
किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा ने ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि विभिन्न जाति धर्म के होते हुए भी हम सब भारतवासी एक है। उसी के साथ बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए शुभाशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रबंधक मुकुल सरन भटनागर, प्रशासक मयंक भटनागर, प्रधानाचार्या रुपाली भट्नागर, कुसुमरानी भटनागर, विख्यात भटनागर, कुशल भटनागर आदि मौजूद रहे। वहीं महात्मा गांधी सेवा एवं शिक्षण संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से सेठ कुंदनलाल सभागार में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुती देती किड्स कॉर्नर स्कूल की छात्राएं

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से ध्वज फहराकर कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की डॉ दीपा कन्नौजिया तथा समाजशास्त्र विभाग की डॉ निशा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एमजी पीजी कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज, एमजी इंग्लिश मीडियम तथा एमजी ढोलपुरा के स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति, राजस्थानी नृत्य एवं राम मंदिर पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया। बच्चों की प्रस्तुतियां देख दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गए। इस दौरान महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, संस्थान के अध्यक्ष डीएन शर्मा, सचिव सतीश कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, अपूर्व चतुर्वेदी, पूर्व सचिव अनिल उपाध्याय के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जीएलएमडी इंटरनेशनल स्कूल कोटला के प्रधानाचार्य कौशल किशोर पचौरी ने ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान वीरकांत शर्मा, अनूप, कुलदीप, अभय, शालिनी, संजू, नविता, लता, सोना, पूर्विका, निशा, रिंकी, नीतू, अंशिका, शिवानी व अन्य अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा। मेरी गोल्ड किंडर गार्टन स्कूल में ध्वजारोहण मंजू श्रीवास्तव ने किया। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुतियां दी। इस दौरान डायरेक्टर अजय जैन, प्रधानाचार्या निशा जैन, अंजली, सपना, रोशनी, प्रशांत आदि मौजूद रहे।

फिरोजाबाद स्कूल ऑफ नर्सिंग में ध्वजारोहण करते सीएमओ डॉ रामबदन साथ में संस्था के प्रबंधक डॉ. सुरेश चंद्र, डायरेक्टर डॉ. यशवर्धन दक्ष
राममंदिर पर आधारित सांस्कृति प्रस्तुती देते एमजी इंग्लिश मीडियम स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे सुुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में गूंजे राष्ट्रभक्ति के तराने