Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीदों की याद में आयोजित किया रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

शहीदों की याद में आयोजित किया रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

जयपुरः जन सामना डेस्क। बजरंग द्वार कालवाड़ रोड स्थित श्री कृष्णा हास्पिटल में रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। श्री गिर्राज शर्मा व्यवस्थापक श्री कृष्णा हास्पिटल ने बताया कि पुलवामा शहीदों की पावन स्मृति में रक्तदान एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ श्रीमती अर्चना शर्मा चेयर पर्सन जयपुर ग्रेटर नगर निगम एवं श्री उम्मेद सिंह शेखावत अध्यक्ष बजरंग द्वार व्यापार मंडल द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया। शिविर में 35 युनिट्स रक्तदान हुआ तथा 85 व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर में प्रोफेसर डॉ एन एल डिसानिया डॉ बृजलता डागा भुतडा डॉ दिनेश चौधरी डॉ सुरेश कुमार चौधरी डॉ पी सी जोशी आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। अतिथियों द्वारा रक्तदान दाताओं का प्रमाण पत्र एवं कैम्पर प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर सुशीला बारी पार्षद जयपुर ग्रेटर नगर निगम लक्ष्मण सिंह ठिकरिया भैरों सिंह राव, सत्येन्द्र नाटाणी बनवारी लाल सोनी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।