Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर में दो लाख दस हजार रुपये की हुई वसूली

शिविर में दो लाख दस हजार रुपये की हुई वसूली

शिकोहाबाद। बिजली सेवा एवं जनसंपर्क अभियान के तहत मक्खनपुर टाउन में विभाग द्वारा एक विद्युत शिविर लगाया गया। जिसमें 107 उपभोक्ताओं से दो लाख दस हजार रुपये के राजस्व जमा कराया गया। मक्खनपुर बैंक चौराहे पर विद्युत सेवा महा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की बिलिंग संबंधित समस्याओं का निराकरण कराया गया। शिविर में 12 बिलों का संशोधन मौके पर किया गया। इससे दो लाख दस हजार समन शुल्क वसूला गया। सात खराब मीटरों को बदलकर उपभोक्ता की शिकायत का निराकरण कराया गया। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं से जनसंपर्क करके 107 उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही बकाया बिल जमा कराया गया। जनसंपर्क अभियान मक्खनपुर पर उपखंड के तीनों अवर अभियंता विपिन सिंह, प्रेम किशोर तथा जितेंद्र सिंह की तीनों टीमों के साथ बकाया वसूली का कार्य किया। शुभम चौधरी द्वारा बिल संशोधन संबंधी कार्य किया गया। महाशिवर में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड शिकोहाबाद इंजीनियर सुरेंद्र मोहन कश्यप, सहायक अभियंता मीटर इंजीनियर विवेक शर्मा, उपखंड अधिकारी मक्खनपुर इंजीनियर राजवीर सिंह मौजूद रहे।