Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया युवा चौपाल का आगाज

युवा मोर्चा ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया युवा चौपाल का आगाज

कानपुर नगरः अवनीश सिंह। भाजयुमो की ओर से जिले के सभी मंडलों के गांवों में युवा चौपाल कार्यक्रम को लेकर 24 फरवरी से अभियान चलाएगा। भाजयुमो दक्षिण जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता ने मंडल के सभी पदाधिकारियों से मंडल के गांवों में लगाई जाने वाली युवा चौपाल में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देने को निर्देशित किया। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर युवाओं को भाजपा से जोड़ने के लिए प्रदेश भर में ग्राम पंचायत स्तर पर युवा चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजयुमो ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में 24 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक जिले में ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर पर 35000 से ज्यादा स्थानों पर युवा चौपाल के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें 18 से 35 वर्ष के 20 लाख से अधिक युवाओं को जोड़ा जाएगा युवा चौपाल के कुशल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश भर में प्रत्येक मंडल में एक विस्तारक की योजना की जाएगी, प्रत्येक कार्यक्रम में कम से कम 50 युवाओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी, चौपाल में आए युवाओं से सुझाव भी लिए जाएंगे। इसी क्रम में आज जिला कार्यालय में युवा मोर्चा कानपुर दक्षिण ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें मीडिया के माध्यम से यह जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्री मनीष बाजपेयी, आदेश शर्मा, राहुल गुप्ता, गोपाल तिवारी आदि मौजूद रहे।