Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी मंत्री ने गौसंरक्षण केंद्र बनार अलीपुर का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री ने गौसंरक्षण केंद्र बनार अलीपुर का किया निरीक्षण

कानपुर देहात। महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 के साथ गौसंरक्षण केंद्र बनार अलीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत बनार अलीपुर विकास खण्ड अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात में गौ संवर्धन सेवा केन्द्र (गौशाला) का निर्माण कराया गया है जिसमें वर्तमान में 26 अच्छे नस्ल के गौवंश (गाय) संरक्षित है जिसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है। पूरे जनपद में सभी गौशालाओं में जो अच्छी नस्ल की गाय हैं उनको यहॉं संगृहित किया जाता है और पशु चिकित्साधिकारी की देख-रेख में इनका ए0आई0 कराकर गो संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। गौशाला के अन्तर्गत खाद गडढा/नेडफ, हर्बल गार्डन, सबमर्पसिबल पम्प, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, पानी टैंक, भूसा बैंक, केयर टेकर आवास, चारागाह, गोवंश उपचार स्थल आदि की व्यवस्था की गयी है जिससे पशुओं को कोई समस्या न हो। गौसंवर्धन सेवा स्थल में ही पशुओं के गोबर से निर्मित पेन्ट (रंग) निर्मित कराने के लिए स्वयं सहायता समूह के लिए वर्कशेड एवं पेन्ट मशीन की स्थापना का प्रस्ताव किया गया है। जिसका शुक्रवार को प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 के द्वारा भूमि पूजन किया गया और गौशाला का निरीक्षण भी किया गया। इस जनपद की समस्त गौशालाओं को बनार अलीपुर की गौशाला की तरह ही विकसित किये जाने का प्रावधान मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास से किया जायेगा। इस अवसर पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, खण्ड विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, ग्राम पंचायत सचिव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।