Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 10 मार्च तक की जायेगी 11 से 19 वर्ष तक की किशोरियों की एनीमिया जांच

10 मार्च तक की जायेगी 11 से 19 वर्ष तक की किशोरियों की एनीमिया जांच

मथुरा। मिशन शक्ति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद की किशोरियों को एनीमिया मुक्त सशक्त बनाने एवं मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी के लिए एक नई पहल के तहत मिशन सखी के नाम से एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान 27 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक पूरे जनपद में संचालित होगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ विकासखंड मथुरा के हैजा अस्पताल में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 11 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक की किशोरियों की एनीमिया की जांच की जाएगी तथा उन्हें आयरन फोलिक एसिड की दवाएं वितरित की जाएगी तथा एक माह पश्चात इसका फॉलो अप भी किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और बालिकाओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों, परिवार नियोजन तथा गुड टच बेड टच की जानकारी भी दी जाएगी। जनपद के सभी विकास खंडों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा निर्धारित तिथियों पर न्याय पंचायत में जाकर बालिकाओं का एनीमिया टेस्ट किया जाएगा।