Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे में काम करने गया श्रमिक संदिग्ध अवस्था में लापता

ऊंचाहार में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे में काम करने गया श्रमिक संदिग्ध अवस्था में लापता

रायबरेली। क्षेत्र के गांव मवई निवासिनी महिला आशा देवी ने बताया है कि क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में काम करने गया उसका श्रमिक पुत्र संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। श्रमिक की मां ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गांव मवई निवासिनी महिला आशा देवी का पुत्र शिवशंकर गंगा एक्सप्रेस वे में चल रहे काम में मजदूरी करता है। दो दिन पूर्व वह सुबह घर से काम करने गया था, किंतु शाम को वह वापस घर नहीं लौटा। देर रात तक परिजन उसका इंतजार करते रहे। उसके बाद परिजनों को उसकी चिंता हुई तो उसकी तलाश शुरू की। दो दिन तक सारी रिश्तेदारी और संभावित स्थानों पर उसकी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसके बाद मंगलवार को उसकी मां ने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में श्रमिक की खोजबीन की जा रही है।