Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवानिवृत्त हुए स्वास्थ कर्मियों के उल्लेखनीय योगदान की हुई सराहना

सेवानिवृत्त हुए स्वास्थ कर्मियों के उल्लेखनीय योगदान की हुई सराहना

ऊंचाहार, रायबरेली। मंगलवार को सीएचसी में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हाल ही में सेवा मुक्त हुए रामानंद, राम किशोर, मानवेंद्र मोहन, गायत्री बाजपेई, सुनीता शुक्ला, विजय लक्ष्मी, शांति सिंह, मरियम्मा वर्गिश और आशा पांडेय को फूल माला पहनाकर को इस समारोह में विदाई दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ विभाग में काम करना बड़े सौभाग्य की बात होती है। यह एकमात्र ऐसा विभाग है, जहां हम लोग काम करते हुए अनगिनत लोगों को जीवन देते हैं। समाज में स्वस्थ जीवन के लिए लगातार काम करते हुए दायित्वों का निर्वाहन करना बड़े पुण्य का काम होता है। आज सेवा से मुक्त हुए कर्मचारियों ने जिस तरह स्वस्थ समाज के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है, उनसे अपेक्षा की जाती है कि आगे भी वह स्वस्थ जीवन के लिए निजी तौर पर भी प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीएचसी अधीक्षक डा0 मनोज शुक्ल, वतिष्ठ चिकित्सक डा0 महमूद अख्तर, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी शुभ करन, डा0 शिव त्रिपाठी, डा0 हिमांशु त्रिपाठी, शकील अहमद, अमरेश सिंह आदि मौजूद थे।