Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मादक पदार्थः हाईवे के ढाबे से मंदिर की कुंज गलियों तक ’चोखा धंधा’

मादक पदार्थः हाईवे के ढाबे से मंदिर की कुंज गलियों तक ’चोखा धंधा’

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मादक पदार्थों की खपत मथुरा वृंदावन में बड़े पैमाने पर हो रही है। दो दिन में मथुरा में खपाए जाने से पहले करीब एक करोड के मादक पदार्थों को जब्त किया गया है। इस दौरान 11 लोगों को तस्करी के आरोप में पकडा गया है। हालांकि इसमें शराब तस्करी शामिल नहीं है। जब्त किये गये मादक पदार्थों में डोडा पोस्त, अफीम, गांजा और भांग आदि हैं। मथुरा के लाजपत नगर निवासी धर्मेंद्र और जितेंद्र को गिरफ्तारी हुई है। ये लोग रिफाइनरी क्षेत्र में हाइवे स्थित ढाबों पर इसकी तस्करी करते थे। जितेंद्र उर्फ जीतू पर मथुरा थाना हाईवे में पांच केस पहले से दर्ज हैं। जिनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस व अन्य मामले हैं। दोनों सगे भाई हैं। दोनों अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का गैंग चलाते हैं। दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मथुरा रिफाइनरी के पास ढाबों और आस पास होटलों में अफीम बेचकर मुनाफा कमाते हैं। सिंडिकेट बनाकर काम करते हैं। दोनों को आगरा में रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते बाराबंकी से आगरा और मथुरा में अफीम की तस्करी कर रहे थे। कार नंबर यूपी 85 एल-7687 से 86 किलो डोडा पोस्त और 1.50 किलो अफीम मिली है। जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है।
184 किलोग्राम अवैध भांग पकड़ी
थाना मांट पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने 184 किलोग्राम अवैध भांग पकडी है। टपरी बैरू बाबा मन्दिर के पास से अवैध भांग पकड़ी गई। मौके से अभियुक्त करुआ पुत्र मेव सिंह निवासी मांट राजा थाना मांट मथुरा फरार हो गया। आबकारी अधिनियम में थाना मांट पर मामला दर्ज किया गया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा आबकारी विभाग क्षेत्र तीन मथुरा, थाना प्रभारी भुवनेश कुमार दीक्षित थाना मांट, एसआई राकेश कुमार थाना मांट आदि मौजूद थे।
वृंदावन परिक्रमा मार्ग से आठ लाख का गांजा बरामद
थाना वृन्दावन पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 56 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये है। आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से सात महिला हैं। ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और बाहर से गांजा लाकर धार्मिक स्थलों पर सप्लाई करते थे। अभियुक्त गोपाल पुत्र स्व. जनक लाल निवासी मोहल्ला कोस्टा शारदा चौक थाना गढा जिला जबलपुर मध्य प्रदेश के अलावा जिन सात महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है ये सभी एमपी के दौसा की रहने वाली हैं। इन्हें पानी घाट परिक्रमा मार्ग वृन्दावन के पास से गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।