Saturday, September 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » माथुर वैश्य मंडलीय परिषद के शिविर में 397 रक्तवीरों ने किया ब्लड डोनेट

माथुर वैश्य मंडलीय परिषद के शिविर में 397 रक्तवीरों ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के निर्देशन मे माथुर वैश्य मंडलीय परिषद फिरोजाबाद द्वारा सेना मेडल से सम्मानित अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में अष्टम राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे मंडल में 397 रक्त यूनिट इकट्ठा हुआ।
रविवार को लक्ष्मी ब्लड बैंक शिविर का उद्घाटन ममता प्रदीप गुप्ता केमिकल, ट्रामा सेंटर प्राइवेट ब्लड बैंक का उद्घाटन मनीष गुप्ता हिंदुस्तान, जिला अस्पताल ब्लड बैंक शिविर का उद्घाटन भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, ग्लोबल ब्लड बैंक शिविर का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बोहरे, खैरगढ़ जैन क्लीनिक शिविर का उद्घाटन कन्हैया लाल गुप्ता, शिकोहाबाद शिविर का उद्घाटन कर्नल ओमप्रकाश द्वारा किया गया। मंडलीय परिषद की तरफ से अध्यक्ष मुकेश गुप्ता गाजीपुर, दीपक गुप्ता कालू, दयाशंकर गुप्ता, डा मधुरिमा गुप्ता, अशोक गुप्ता, विजय गुप्ता रहे। सभी शिविर संयोजक पूजा गुप्ता, राजेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, डॉ विनीत गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता देवू, अनूप गुप्ता, अंकित गुप्ता, सुनील सेठ, रमेश गुप्ता, कीर्ति, मधुसूदन गुप्ता, निशा गुप्ता, रुबी गुप्ता, सरिका गुप्ता, यतेंद्र गुप्ता, निलेश गुप्ता, श्याम बिहारी गुप्ता, पवन गुप्ता, नयन गुप्ता, वंदना गुप्ता, अनुज गुप्ता, अनमोल गुप्ता, केंद्रीय सेवा दल अध्यक्ष कमल गुप्ता, राजेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, अंकित गुप्ता ने अपने-अपने शिविरों में आये हुए सभी अतिथियों और रक्तदान दाताओं का स्वागत किया। वहीं ग्लोबल ब्लड बैंक शिविर में केंद्रीय युवा दल के पूर्व महामंत्री पंकज गुप्ता ने 16 वीं बार रक्तदान किया। मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता गाजीपुर ने कहा कि छब्बीस वर्षीय युवा शुभम गुप्ता की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता, जो कि अभी सात माह पूर्व ही कश्मीर में आतंकियों से अंधाधुंध फायरिंग में बलिदान हो गए। इस अवसर पर लोगों ने रक्त दान किया। लोगों ने रक्त ग्रुप की जांच करवाई, सभी रक्त दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं की तरफ से अमर शहीद शुभम गुप्ता को सच्ची श्रद्धांजलि है।