Friday, June 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बलिदान दिवस पर भाजपा ने दी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

बलिदान दिवस पर भाजपा ने दी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी ने बलिदान दिवस के अवसर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। रविवार को जिला भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। जिसमें कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुख़र्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि संसार में ऐसे कम लोग हैं जिन्होंने जीवन के केवल 52 साल के अंतिम 14 साल राजनीति में बिताए हों और इसी अल्पावधि में वे महानतम ऊंचाई को छूकर इतिहास में अमर हो गए हों। ऐसे ही थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी। देश की एकता को लेकर उन्होंने एक देश, एक निशान, एक विधान का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि उनके विचार और लोगों के प्रति उनके सेवा की इच्छाशक्ति हमें प्रेरणा देती रहेंगी, राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयासों को भुलाया नहीं जाएगा। डॉ मुखर्जी ने देश की अस्मिता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को दूसरी बार विभाजित होने से बचाया। मीडिया प्रभारी दीपांकर भाटिया ने बताया कि महानगर के सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सभा आयोजित कर डॉ मुख़र्जी को श्रद्धांजलि दी गयी और उनके विचारों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर सुल्तान सिंह तरकर, अवधेश उपाध्याय, ज्ञानेंद्र राणा, राजेंद्र पटेल, नितिन शर्मा, अनिल खंडेलवाल, युद्धपाल माहौर, शुभम ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।