Sunday, June 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाढ़ के दौरान तैयारियों को लेकर जागरूकता बैठक का किया आयोजन

बाढ़ के दौरान तैयारियों को लेकर जागरूकता बैठक का किया आयोजन

असम। बुधवार को कार्बी आंगलोंग में वन विभाग, कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद् और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण और टाइगर रिजर्व द्वारा संयुक्त रूप से एक बाढ़ तैयारी जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ. सोनाली घोष, आईएफएस और सीसीएफ, फील्ड निदेशक (काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण और टाइगर रिजर्व) ने भी भाग लिया, उन्होंनेेे विशेष रूप से बाढ़ और नकारात्मक मानव-वन्यजीव संपर्क के दौरान वन विभाग, समुदाय-आधारित संस्थानों और स्थानीय लोगों के बीच निरंतर संचार की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में अरुण विग्नेश, आईएफएस (डीएफओ पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग), प्रहलाद क्रो (एसीएफ उत्तरी रेंज, डोलमारा), प्रणब तेरांग (एसीएफ पूर्वी रेंज बोकाजन), अमरज्योति हजारकिया (ओसी रोंगमोग्वे पीएस), डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया के सुशांत बोरठाकुर और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के वन विभाग के अधिकारियों ने बाढ़ के दौरान उचित व्यवहार और लोगों और पार्क के इंटरफ़ेस के सकारात्मक मापदंडों पर चर्चा की गई। बैठक में 86 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।