Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा नेताओं के साथ हुई बैठक में नगर पंचायत के विकास पर हुई चर्चा

भाजपा नेताओं के साथ हुई बैठक में नगर पंचायत के विकास पर हुई चर्चा

ऊंचाहार, रायबरेली। आज नगर पंचायत कार्यालय ऊंचाहार में नगर पंचायत प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू भैया ने फिर से एक बार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल के साथ नगर पंचायत के विकास के विषय में चर्चा की। ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल ने बताया कि इस चर्चा के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने बताया कि नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर शीघ्र ही अंडरपास का निर्माण शुरू हो जाएगा तथा रेलवे के बंद फाटक को खुलवाने के लिए रेल मंत्री से मुलाकात कर गेट खोलने का अनुरोध भी करेंगे। उनके साथ भाजपा क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल, भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल, व्यापार मंडल के शिव कुमार गुप्ता, सभासद राज गुप्ता, बब्बू जायसवाल, खुर्शीद अहमद, अरविंद मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।