Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंक और मंडी के आसपास पुलिस फोर्स तैनात करने की मांग

बैंक और मंडी के आसपास पुलिस फोर्स तैनात करने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी सौरभ दीक्षित से मिला और पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सिरसांगज में गल्ला मंडी के व्यापारी राकेश जैन के साथ हुई लूट की घटना का अनावरण करने के साथ ही बैंक और मंडी के आसपास पुलिस फोर्स तैनात करने की मांग की है।
महानगर अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने कहा कि सिरसागंज में गल्ला व्यापारी राकेश जैन के साथ दिनदहाड़े भरे बाजार में लाखों की जो लूट हुई है। यह बहुत दुर्भाग्य जनक है। इस घटना ने व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। लुटेरों और गुंडो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। मनचाहे वह किसी भी व्यापारी के साथ कहीं पर भी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसका मतलब पुलिस का बदमाशों में खोफ खत्म हो गया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रशासन से मांग करता है कि बैंकों के मार्गों एवं मंडी समितियां के आसपास पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यापारियों को प्रदान की जाएं। ज्ञापन देने के समय प्रदेश मंत्री सुनील पेंगोरियां, ध्रुव आचार्य, बॉबी गुप्ता, राकेश जैन, सत्यदेव गुप्ता, निर्मल जैन, आशीष गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे।