Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां

फिरोजाबाद। गुरुवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जिला अस्पताल समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गईं। जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने डाक्टरों को आदेशित किया कि वह बाहर की दवाएं न लिखें। मरीजों को दवाओं के लिए बाहर मेडिकल की दौड़ न लगानी पड़े। इसका ध्यान रखा जाए।
दोपहर को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गांव पहाड़पुर में जल जीवन मिशन के तहत बन रहे मास इंटरमीडिएट बूस्टर पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने गुणवत्तापूर्वक शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। इसके बाद मंडलायुक्त जिला अस्पताल पहुंच गईं। जहां मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जा रहीं थीं। इस पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखी जाएं। डाक्टर कोशिश करें कि मरीजों को ऐसी दवाएं लिखें जो अस्पताल में आसानी से उपलब्ध हो सके। यदि कोई दवा ऐसी है जो आवश्यक है और अस्पताल में नहीं है तो बाहर से दवाएं मंगाकर अस्पताल में रखी जाएं और वह दवाएं मरीजों को अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएं। दवाइयों के स्टोर रिकार्ड को बेहतर करने पर जोर दिया। संचारी रोगों को लेकर उन्होंने कहा कि जिले भर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती विभाग, पशु पालन और अन्य विभाग इसमें काम कर रहे हैं। छिड़काव कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर डीएम रमेश रंजन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।