Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार पुलिस के लिए चुनौती बन रही चोरी की घटनाएं, एक ही रात में तीन घरों से लाखों का माल पार

ऊंचाहार पुलिस के लिए चुनौती बन रही चोरी की घटनाएं, एक ही रात में तीन घरों से लाखों का माल पार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बीती शनिवार की रात को एक ही गांव से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। मामले की जानकारी ग्रामीणों को रविवार की सुबह हुई है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और ग्रामीण रतजगा कर गांव की रखवाली कर रहे हैं। शनिवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम देकर ऊंचाहार पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया है।
बता दें कि यह घटना कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गांव पूरे बनियन मजरे पचखरा में हुई है। शनिवार की रात चोर गांव के शिव मोहन सिंह बघेल, राजू सरोज और कल्लू गुप्ता के घरों में एक-एक करके घुसे। बड़े आराम से चोरों ने एक-एक घर को खंगाला। घरों से चोरों ने नगदी और आभूषण से भरे बक्से उठा लिया, उसके बाद बड़े आराम से बाहर निकल गए। रविवार की सुबह जब घर के लोग सोकर उठे, तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखकर दंग रह गए। गांव में एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हुई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की है। चोरी गए समान में सोने और चांदी के आभूषण तथा नगदी शामिल है। पीडितों ने बताया कि शिव मोहन सिंह के घर से 28 हजार रुपए नगद और 60 हजार रुपए कीमत के जेवरात, राजू सरोज के यहां से डेढ़ लाख रुपए कीमत के जेवरात और 45 हजार रुपए नगद तथा कल्लू गुप्ता के यहां से 20 हजार रुपए कीमत के जेवरात और 20 हजार रुपए नगद चोरी हुए हैं। गांव से बाहर खेत में चोरों द्वारा बक्सा फेंका गया था किंतु उसमें से आभूषण और नगदी गायब थे।
वहीं कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है और मामले में छानबीन की जा रही है।