Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईएमए ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

आईएमए ने प्रधानमंत्री के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। कोलकाता में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर की रेप के बाद की गई हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फिरोजाबाद क्लब में एक वार्ता रखी। जिसमें उन्होंने इस घटना का विरोध करते हुए मोबाइल की लाइट जलाकर विरोध जताया। इस वार्ता में जिले भर के डॉक्टर शामिल हुए। उन्होंने इसी घटना के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. पूनम अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त को मेडिकल कॉलेज परिसर में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इस घटना से संपूर्ण चिकित्सा जगत व पूरा भारत वर्ष शर्मसार है। इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई है, किंतु 15 अगस्त को अनियंत्रित भीड़ द्वारा मेडिकल कॉलेज पर हमला बोलकर समस्त रिकार्ड को मिटाने के उद्देश्य से तोड़फोड़ की गई एवं रेजिडेंट डॉक्टर व मेडिकल छात्रों को पीटा गया। यह घटना दुःखद है। आईएमए ने पश्चिम बंगाल में चिकित्सक की हत्या के विरोध में शनिवार को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखी। केवल इमरजेंसी सेवाओं को ही जारी रखा। आईएमए फिरोजाबाद की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में आईएमए के सभी चिकित्सकों ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी चिकित्सक एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहा उन्होंने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर हत्याकांड के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा केंद्र सरकार को इस प्रकरण में संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। डॉक्टर पूनम अग्रवाल ने कहा यह सिर्फ चिकित्सकों का विषय नहीं है। यह सामाजिक बुराई है। इसके खिलाफ सबको एकत्रित होकर लड़ाई लड़नी होगी। असली अपराधियो को बेनकाब किया जाए। डा. रचना जैन ने सभी लोगों से इस संघर्ष में सहयोग करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा हम सबको मिलकर यह लड़ाई लड़नी है क्योंकि आज हम पर है तो कल आप पर भी होगी। इस दौरान सचिव डॉ. रचना जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. सारिका अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. रेनू गुप्ता, डॉ गरिमा गुप्ता, सहसचिव डॉ. प्रेरणा जैन, डॉ मनोरमा गुप्ता, डॉ. गौरव अग्रवाल, प्रशासनिक संयोजक डॉ. रमाशंकर सिंह, डॉ. जलज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।