Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक अक्टूबर को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस

एक अक्टूबर को मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस

फिरोजाबाद। वृद्धजन समिति की कार्यकारिणी की अनूप चंद्र जैन एडवोकेट की अध्यक्षता में फिरोजाबाद क्लब में आयोजित बैठक में एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठजनों के प्रति अपनाये जा रहे अपेक्षा पूर्ण रवैये पर भी चिंता व्यक्त की गई।
समिति के महासचिव द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में रियायत दी जा रही थी। कोरोना काल के बाद परिस्थिति वश कुछ समय के लिए बंद की गई, रियायत की सेवाएं अभी तक चालू नहीं की गई, जबकि कई बार केंद्र सरकार के नेताओं द्वारा संसदीय समिति की बैठक में रियायते चालू करने का आश्वासन दिया है। समिति के सचिव उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वरिष्ठ जनों की आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में भी उपेक्षा पूर्ण नीति अपनाई जा रही है, स्वास्थ्य सेवाओं की सभी को आवश्यकता होती है। इसलिए बिना किसी भेदभाव के सभी वरिष्ठजनों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ दिलाया जाना चाहिए। साथ ही प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि अन्य प्रांतों की तरह उत्तर प्रदेश में भी वरिष्ठजनों के लिए निःशुल्क तीर्थाटन की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठजनों के कार्यों को सम्मान पूर्वक व्यवहार के साथ ‌वरीयता से किया जाये। बैठक में उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, मुकेश गुप्ता मामा, पूर्व विधायक रमेश चंचल, हरिवंश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अनिल गर्ग, विकास लहरी आदि मौजूद रहे।