Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसएसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

डीएम-एसएसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। गुरूवार को डीएम, एसएसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जेल में बंदियो के अस्पताल, बैरिंग, मेस के अलावा साफ-सफाई व्यवस्था को देखा।
जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित अपरांह एक बजे जलेसर रोड स्थित जिला कारागार पहुंचे। जहॉ उन्होंने बंदियों की बैरिक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियों से उनका हाल-चाल जाना, इसके बाद बंदियों के लिए मेस में बनने वाले भोजन की व्यवस्थाओं को भी देखा, जहॉ सब ठीक मिला। उन्होंने जेल के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक अरूण कुमार, जेलर राजेश पांडे, डिप्टी जेलर आलोक सिंह, क्षमा शर्मा, डॉ सौरभ भदौरिया, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर आदि मौजूद रहे।