Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर मेरे बेटा और बहू से मुझे बचा लो

सर मेरे बेटा और बहू से मुझे बचा लो

शिकोहाबाद। साहव मुझे मेरे बेटा और बहू से बचा लो। वह लोग मेरी हत्या कर देंगे। पीड़िता ने बृहस्पतिवार को एसएसपी कार्यालय जाकर एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें अपने बेटा और बहू पर जान से मारने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से बेटा और बहू के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव दखिनारा निवासी उमा देवी ने एसएसपी कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने बड़े बेटा और बहू पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसने बेटी की शादी में कर्जा लिया था। जिसको उसने आभूषण बेंच कर चुकता कर दिया। जिससे उसका बड़ा बेटा राजकिशोर और बहू सुमन रंजिश मानने लगे हैं। बेटा का कहना है कि अगर तूने आभूषण नहीं दिये तो तुझे गड़सा से काट दूंगा। बृहस्पतिवार सुबह सात बजे जब वह घर पर चाय पी रही थी, तभी उसका बेटा और बहू आए और गाली गलौच करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने लात घूसों से मारा पीटा। चेतावनी दी अगर आभूषण वापस नहीं किये तो गड़ासे से काट दूंगा। उसने एसएसपी से गुहार लगाते हुए उसने अपनी जान की रक्षा की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।