Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेला प्रांगण में तैयार हुई सीसी इंटरलॉकिंग सड़क का पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

मेला प्रांगण में तैयार हुई सीसी इंटरलॉकिंग सड़क का पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

हाथरस। ब्रज के लक्खी मेला श्री दाऊ जी महाराज की तैयारियों के क्रम में हाथरस नगर पालिका द्वारा मेला प्रांगण में राज्य वित्त से गौशाला से मंदिर की ओर सीसी इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य कराया गया हैं, जिसकी लंबाई लगभग 48 मीटर एवं लागत लगभग 2,91,000 है तैयार हुई सड़क का पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने फीता काटकर तथा विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने मेले में नगर पालिका द्वारा चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों से की वार्ता कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया, पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा नगर पालिका शहर के विकास के लिए समर्पित हैं साथ ही दाऊ जी मेले को भव्य बनाने हेतु सभी बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा हैं सभी तैयारियां लगभग पूर्ण होने की स्थिति में हैं। इस अवसर पर सभासद अजय राज, अशोक गोला, नत्थी लाल पाराशर, दिलीप डब्बू, इसरार पहलवान, अनुराग दीक्षित, सुरेश चंद्र शर्मा, त्रिलोकी आदि लोग उपस्थित रहे।