Monday, September 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें बच्चों ने एक बढ़कर एक प्रस्तुती देकर कार्यक्रम मे चार-चांद लगा दिए।
गुरूवार को किड्‌स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी में शिक्षक दिवस व जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज छात्र-छात्राओं ने गणेश बंदना से किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने नृत्य व नाटक के माध्यम से श्री कृष्ण की बाल लीलाओं व उनके योगेश्वर स्वरूप का वर्णन किया। प्रबंधक डॉ. मंयक भटनागर ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वह हमारे जीवन के पहले गुरू होते हैं। प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने कहा कि हमें शिक्षा की शक्ति को समझ कर समाज व देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। सी.ई.ओ. विख्यात भटनागर ने बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाऐं दी। इसके साथ ही हाउस कम्पटीशन के परिणाम घोषित किए गए। डांस और स्किट कम्पटीशन में रुबी हाउस प्रथम, एमरल्ड हाउस द्वितीय तथा बोर्ड डेकोरेशन में सफायर हाउस का प्रथमन, एमरल्ड हाउस द्वितीयन, तथा टोपाज हाउस को एप्रीसियेसन पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरातन छात्रों ने सरोजनी नायडू स्कूल के प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार को सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में पार्षद मनोज शंखवार, शांतिदास शंखवार, घनश्याम ट्रेलर, रामकुमार शंखवार, लक्ष्मण सिंह कंडेरे, विपिन शंखवार आदि शामिल रहे। वहीं शहर के एडवोकेट नारदानंद गर्ग ने अपने जीवनकाल में पढ़ाए गए गुरुजनों का शिक्षक दिवस पर सम्मान किया। उन्होंने डीएवी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा का रहना स्थित उनके आवास जाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सेवानिवृत्त अध्यापक विनोद चंद्र उपाध्याय को भी सम्मानित किया। उनके साथ राधवेंद्र शर्मा टेनी मौजूद रहे। जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने शिक्षक दिवस पर पी.डी. जैन इंटर कॉलेज के रिटायर्ड लेक्चरर और अपने गुरु उमेश चंद शर्मा का उनके निवास पर पहुंचकर माला पहनकर तथा शॉल उड़कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर पंडित मनोज भटेले, पंडित राम शंकर राजोरिया आदि लोग उपस्थित थे। द्रविण जनकल्याण महासभा ने सुहागनगर स्थित कार्यालय पर पूर्व मा.प्रा.वि. बिहारीपुर में तैनात शिक्षक विक्रम यादव, नगला सुंदर नारखी में तैनात डॉ हेमंत यादव, एमजीएम ढोलपुरा में तैनात संजय वर्मा, चंद्रमोहन चक्रवती का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान द्रविण जनकल्याण महासभा के अध्यक्ष संत धर्मदास महाराज, मधुर बाबू, महेश कुमार, राजकुमार, देवेंद्र सिंह उर्फ देवू, उदयवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।