फिरोजाबाद। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आठ दिसंबर 2023 को 18-20 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने लिए राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर, एवं स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 आयोजित की गई थी। जिसमें जनपद के दो छात्राओं का चयन हुआ है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद से दो विद्यार्थी ई.एल.सी क्लब के सदस्य मधुर पाठक और कोमल सोनी डी.ए.वी इंटर कॉलेज का चयन हुआ है। गुरूवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा पुरस्कार सामग्री को उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, विशाल यादव, डॉली, कन्हैया गोस्वामी आदि को भी लोकसभा चुनाव में सराहनीय कार्य को देखते हुए सम्मानित किया।
Home » मुख्य समाचार » राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में जनपद के दो विद्यार्थियों का हुआ चयन