Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » IND VS BAN: खराब मौसम की वजह से दूसरे दिन भी नहीं हो सका खेल

IND VS BAN: खराब मौसम की वजह से दूसरे दिन भी नहीं हो सका खेल

कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। शनिवार को इस टेस्ट का दूसरा दिन रहा। मैच के पहले दिन में बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवर का खेल ही संभव हो सका था। बांग्लादेश ने पहले दिन तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे। वहीं दूसरे दिन भी मौसम खराब रहने की वजह से दूसरे दिन का ही खेल रद्द कर दिया गया। सभी प्लेयर्स और फैंस की नजरें इस टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन के खेल पर टिकी हुईं हैं, जिसमें कानपुर के मौसम को देखते हुए 29 सितंबर को भी खेल होने की संभावना काफी कम दिखाई दे रही है, ऐसे में ये टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो सकता है।