Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्टडी सेंटर में छात्र का लैपटाप चोरी

स्टडी सेंटर में छात्र का लैपटाप चोरी

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। स्टडी सेंटर से एक छात्र का लैपटॉप चोरी हो गया है। उस समय छात्र आराम करने चला गया था। लैपटॉप चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पीड़ित छात्र ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
मामला नगर के गंदा नाला पुल के पास का है। यहां पर एक स्टडी सेंटर चलता है। जहां पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने जाते हैं। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल निवासी रमेश कुमार भी पढ़ाई करने जाते हैं। सोमवार को वह स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे थे, तभी बीच में वह आराम करने चले गए। उनके टेबल पर उनका लैपटॉप रखा हुआ था । जब वह थोड़ी देर बाद वापस आए, तो उसका लैपटॉप गायब था। लैपटॉप चोरी होने की सूचना फैलते ही पूरे स्टडी सेंटर में हड़कंप मच गया। स्टडी सेंटर संचालक ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें लैपटॉप चोर कैद हुआ था। उसके बाद पीड़ित छात्र ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।