Friday, October 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्यशाला में छात्राओं को विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों की दी जानकारी

कार्यशाला में छात्राओं को विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों की दी जानकारी

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एंटी रोमियो एवं ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करना था।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही है। साथ ही उनको जागरूक किया जा रहा है। जिससे उनके साथ किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों पर देकर पुलिस आपकी तत्काल मद्द कर सके। सीओ सिटी ने कहा कि घर परिवार समाज में होने वाली घरेलू हिंसा जैसे लड़ाई झगड़ा, मारपीट, दहेज उत्पीड़न, शारीरिक शोषण, इत्यादि के अलावा सड़क पर मनचले लड़कों द्वारा उनके साथ छेडछाड़, अभद्र शब्दों का प्रहार कर उन्हें प्रेम पाश में बांधना आदि अपराधों पर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा महिला द्वारा की गई शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करेंगी और अपराधियों को सजा दिलायेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का हार्दिक स्वागत, वंदन अभिनंदन कर उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर माधवी सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ अंजू गोयल, डॉ संध्या चतुर्वेदी, डॉक्टर शालिनी मिश्रा एवं पंकज सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।