सलोन, रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद जुबैर ने प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर, प्राथमिक विद्यालय पूरे मोची, और कंपोजिट विद्यालय जौदहा का शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन किया। इस निरीक्षण में उन्होंने विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति का अवलोकन किया और शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
डॉ. जुबैर ने प्रातः प्रार्थना समय में प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर में हिस्सा लिया और वहां की शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कक्षा शिक्षण के दौरान बच्चों के शुद्ध उच्चारण पर विशेष ध्यान देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। यहां 38 के सापेक्ष 30 छात्र उपस्थित थे, जिन्होंने हिंदी और गणित के प्रश्नों का सही उत्तर देकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस पर डॉ. जुबैर ने बच्चों को शाबाशी दी और प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद को भी अच्छे शिक्षण और उपस्थिति के लिए सराहा।
इसके बाद, प्राथमिक विद्यालय पूरे मोची का निरीक्षण किया गया, जहां शिक्षामित्र जयवर्धन सिंह शिक्षण कार्य में लगे हुए थे। यहां 38 के सापेक्ष 21 छात्र उपस्थित थे। शिक्षामित्र ने बताया कि आज महिलाओं का अहोई अवकाश है और उन्होंने छात्र उपस्थित बढ़ाने पर जोर दिया।
कंपोजिट विद्यालय जौदहा में सभी शिक्षक शिक्षण कार्य में सक्रिय थे। स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों ने गणित के प्रश्न हल किए, और उनके सही उत्तरों पर उन्हें शाबाशी दी गई। डॉ. जुबैर ने परिसर को सुंदर और स्वच्छ रखने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया और कहा कि विद्यालय का वातावरण हमेशा स्वच्छ रहना चाहिए।
उपस्थित शिक्षकों ने ग्राम प्रधान से संपर्क कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की बात कही। सभी विद्यालयों में डॉ. जुबैर ने दो-दो घंटे बिताकर गणित, खेल सामग्री का अभिलेखीकरण, कक्षा शिक्षण, और शिक्षक डायरी के नियमित भरण हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को निपुण बनाने और निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भी निर्देश दिए।
इस निरीक्षण में रामचंद्र यादव, अनिल कुमार मिश्रा, शेर सिंह, सुनील सिंह, सरस्वती आदि शिक्षक भी उपस्थित थे। स्टाफ ने जानकारी दी कि प्रभारी प्रधानाचार्य मदनलाल स्कूल स्वास्थ्य एवं वैलनेस प्रशिक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में उपस्थित हैं।