Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएम मोदी से मिले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी से मिले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से मुलाकात की। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज भारत के तीन दिनों के दौरे पर हैं। भारत पहुंचने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जर्मनी के कारोबारियों को भारत में निवेश करने का न्योता भी दिया।
पीएम मोदी ने 18वें एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस ऑफ जर्मन बिजनेस 2024 को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है। मेरे दोस्त ओल्फ शॉल्ज चौथी बार भारत आए हैं। यह भारत और जर्मनी के संबंधों पर उनके फोकस को दर्शाता और कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष भारत और जर्मनी दोनों के लिए चिंता का विषय हैं और भारत शांति बहाली के लिए हर संभव योगदान देने के लिए तैयार है। जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, भारत ने हमेशा माना है कि युद्ध से समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है।
दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बता दें कि जर्मन चांसलर तीन दिन के भारत दौरे पर हैं और वह गोवा भी जाएंगे। पीएम मोदी की ओलाफ स्कोल्ज के साथ पहले से मुलाकात तय थी जिस कारण पीएम रूस के कजान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन से एक दिन पहले स्वदेश लौट आए। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच स्वच्छ ऊर्जा, रणनीतिक संबंधों और व्यापार को सशक्त बनाने समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।