चन्दौली। शहाबगंज हड़ौरा शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर हड़ौरा शहादत स्थल पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जनपद चंदौली के 8 वें जिला सम्मेलन के अवसर पर जनसभा आयोजित की गयी।
सम्मेलन के खुले सत्र को संबोधित करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव कामरेड डाक्टर हीरालाल यादव ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार से पहले देश अंतराष्ट्रीय भूख सूचकांक में 72वें स्थान पर था लेकिन मोदी जी के 10 वर्षों के शासनकाल में आज भारत 125 देशों में भारत 112 वें स्थान पर चला गया जो मोदी जी के लिए शर्म की बात है। केंद्र सरकार की नीतियों के वजह से मजदूरों किसानों की पूंजी को बड़ी चालाकी से डीजल, पेट्रोल, दवाएं, खाद्य पदार्थों के दामों को महंगा करके पूंजीपतियों की तिजोरी को भरा जा रहा है ।
सभा को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड डॉक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि आज भारत में मोदी जी गैर बराबरी का राज कायम करना चाह रहे है ताकि देश में संवैधानिक अधिकारों का खात्मा कर मनुवादी राज को स्थापित किया जाए, लेकिन देश के करोड़ों करोड़ों मजदूरों किसानों, नौजवानों, महिलाएं जो लाल झंडा उठाकर इनके गैर बराबरी के राज को जमीन में दफन कर देंगे और मेहनतकशों का राज कायम करेंगे।
खुले सत्र को मुख्यरूप से परमानंद मौर्य, राजेन्द्र यादव, लालमनि, शंभूनाथ, रामप्यारे, लालचन्द यादव, गीता शुक्ला, महानंद, मिठाईलाल, सतीश चन्द, रामनारायन राम ने संबोधित किया। खुले सत्र की अध्यक्षता कामरेड बदरूद्वजा अंसारी व संचालन कामरेड गुलाब चन्द ने किया।