Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सदर विधायक ने बीएस आईटीआई में विद्यार्थियों को बांटे टेबलेट

सदर विधायक ने बीएस आईटीआई में विद्यार्थियों को बांटे टेबलेट

फिरोजाबाद। उ.प्र सरकार द्वारा बच्चों को उच्च ट्रैक्नीकल शिक्षा से जोड़ने के लिए टैबलेट प्रदान किये जा रहे है। इसी क्रम में बीएस आईटीआई नगला विष्णु में मुख्य अतिथि सदर विधायक असीजा ने 75 छात्र-छात्राओं को निशुल्क टेबलेट प्रदान किये। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओ के चेहरे पर खुशी झलक उठी। इस दौरान नायब तहसीलदार सरिता, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव, ब्रजमोहन यादव प्रबंधक, अमित कुमार प्रधानाचार्य, अजीत यादव डायरेक्टर, मोज्जम खान, भगत सिंह बघेल, तेजपाल राठौर आदि मौजूद रहे।