फिरोजाबाद। नरक चतुर्दशी एवं दीपावली आदि के अवकाश को दृष्टिगत रखते हुए राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 149 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में विकास भवन प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर अधिकारियों एवं कर्मचारियो ंने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नमन किया।
सीडीओ शत्रुधन वैश्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया है। इस अवसर पर सभी लोगों देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार ने कहा कि सरदार बल्लभाई पटेज का मानना था के भले ही हम हजारों की दौलत गवा दें और हमारा जीवन बलिदान हो जाए, पर देश की अखंडता वह एकता सदैव बनी रहनी चाहिए। आयोजनकर्ता प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा कि पटेल जी कहते थे कि किसी भी कार्य को करने के लिए प्रबल शक्ति और विश्वास की आवश्यकता होती है। अतः हम सभी को एकता दिवस के मौके पर एकजुट हो राष्ट्र को विकास के उच्चतम पायदान पर पहुंचने के लिए प्रतिबंध होना चाहिए, साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुभाष चंद्र त्रिपाठी (परियोजना निदेशक), प्रेमचंद राम जिला विकास अधिकारी, जगदीश राम गौतम जिला पंचायत राज अधिकारी, सूर्यकुमार मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी, एम.पी.सिंह जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, डॉ. संजीव कुमार वर्मा जिला उद्यान अधिकारी के साथ नेत्रपाल, रमेश चंद्र शाक्य, जगबीर सिंह, राजनेश, मुलायम सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, संदीप दीक्षित, शिवकुमार, जसवीर शाक्य, देवेंद्र, अनिल कुमार, सुखबीर, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।