Monday, June 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रपति ने मॉरिटानिया के राष्ट्रीय दिवस पर दी बधाई

राष्ट्रपति ने मॉरिटानिया के राष्ट्रीय दिवस पर दी बधाई

2016-11-28-2sspjs-pibनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मॉरिटानिया इस्लामिक गणराज्य की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस (28 नवंबर) के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मॉरिटानिया इस्लामिक गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री मोहम्मद औल्द अब्देल अजीज को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, मुझे भारत सरकार, यहां के लोगों और अपनी ओर से मॉरिटानिया इस्लामिक गणराज्य की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
मुझे विश्वास है कि आगामी वर्षों में दोनों देशों के नागरिकों के आपसी लाभ के लिए हमारे करीबी संबंध और सुदृढ़ होंगे।
महामहिम, इस अवसर पर मैं आपके स्वास्थ्य और कल्याण तथा मॉरिटानिया के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।