फिरोजाबाद। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष स्व. एस.के. अग्रवाल की पुण्य स्मृति को प्रेरणा दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में वाद विवाद, खेलकूद प्रतियोगिता, मेधावी छात्राओं का सम्मान, भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के पूर्व अध्यक्ष स्व. एस.के. अग्रवाल की पुण्य स्मृति को प्रेरणा दिवस के रूप मे मनाया जायेगा। इस अवसर महाविद्यालय प्रांगण में 19 से 21 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। जिसमें वाद विवाद, खेलकूद प्रतियोगिता, मेधावी छात्राओं का सम्मान, भूतपूर्व छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर, जिला खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा के अलावा सुनील यादव, सोनम सेठ, डॉ भगवत स्वरूप, विशाल खंडेलवाल, रंजना गुप्ता आदि मौजूद रहेगह। प्रेस वार्ता के दौरान प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो. प्रेमलता, डॉ माधवी सिंह, डॉ अंजु गोयल, डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी एवं संध्या चतुर्वेदी आदि मौजूद रही।