Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जेपी ताई क्वॉण्डो कराटे एकेडमी की टीम ने जीते 9 गोल्ड व 6 सिल्वर मेडल

जेपी ताई क्वॉण्डो कराटे एकेडमी की टीम ने जीते 9 गोल्ड व 6 सिल्वर मेडल

फिरोजाबाद। बॉस्टन पब्लिक स्कूल आगरा में 16 फरवरी को हुई प्रथम यूनीवर्सल ताई क्वॉण्डो चैम्पियनशिप में जेपी ताई क्वॉण्डो कराटे एकेडमी फिरोजाबाद की टीम गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर सुहागनगरी का नाम रोशन किया है। जेपी ताई क्वॉण्डो कराटे एकेडमी टीम के गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में पूर्णिमा बघेल, क्रांति सिंह कुशवाह, कीत सिंह, निशांत भारद्वाज, विवेक कुमार, भूपेंद्र शेखावत, आयुष सिंह, मोहित शेखावत, भूपेंद्र राजपूत है। वहीं सिल्डर मेडल प्राप्त करने वालों में आकाश, तरूण कुमार, आलोक कुमार, भावना, शिवम गुप्ता, नीरज राजपूत है। जेपी ताई क्वॉण्डो एकेडमी आसफाबाद के मुख्य संचालक जयप्रकाश राजपूत को ताई क्वॉण्डो ऐसाशिऐशन के प्रेसीडेंट रामजियावन ने बधाई दी।