Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैंकों में कैश न होने से सोमवार को भी परेशान रहे ग्राहक

बैंकों में कैश न होने से सोमवार को भी परेशान रहे ग्राहक

2016-11-28-05-ravijansaamna
बैंकों के बाहर लगी ग्राहकों की लाइन।

एक हजार का नोट जमा करने को बैंकों में रही भीड़ 
फिरोजाबाद, जन सामना संवददाता। सोमवार को एक दिन अवकाश के बाद खुली शहर की बैंकों में भीड़ उमड़ने लगी। जब से एक हजार का नोट बाजारों में बंद किया गया है तबसे जिनके पास एक हजार के नोट हैं उन्हें बैंकों में जमा कराने के लिये वे व्याकुल है इसलिए इस बार बैंकों में भीड़ बढ़ गयी है। हालांकि बैंकों में केश तो नहीं है लेकिन जमा करने वालों की संख्या भी कुछ कम नहीं है। ज्यादातर बैंकों में एक हजार के नोट जमा कराने वालों की लाइन लगी हुई थी।
बताते चलें कि शहर की बैंकों में सोमवार को एक हजार के पुराने नोट बदलने के लिये ग्राहकों की लाइन लगी रही। वहीं दूसरी बात जो लोग दो हजार रूपये निकाल रहे थे उन्हें दस दस के नोटों की गड्डियां मिलने से खुशी भी थी, कारण पहले दो हजार का नोट बैंकों में मिल रहा था जो कि नोटबंदी के कारण बाजारों में नहीं चल पा रहा था कोई भी दुकानदार खुले न होने की बात कहकर वापिस कर देता था। कम से कम दस दस के नोटों की गड्डियां मिलने से राहत तो थी। इसके अलावा बैंकों में कैश न मिल पाने के कारण काफी लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा था। जो कि बीते कई दिनों से चली आ रही है।