फिरोजाबाद। अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसके पास से तमंचा, छुरा और रस्सी भी बरामद हुई है।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पशुओं का अवैध रूप से कटान करने वाले आरोपी के लालपुर मंडी में पटेल कारखाने के पीछे खाली पड़े मैदान में अवैध हथियारों के साथ किसी जानवर को काटने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने उसको पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम समीर पुत्र नईम उर्फ लल्ला निवासी अब्बास नगर काली टंकी के पास थाना रामगढ़ फिरोजाबाद बताया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, छुरा और रस्सी भी बरामद हुई है। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ़, इंस्पेक्टर अनुज कुमार थाना रसूलपुर, उप निरीक्षक राजकुमार, सुरेंद्र कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।