फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ’ के अंतर्गत संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार व कला-संस्कृति के संवर्धन की दृष्टि से संस्कृत विभाग द्वारा श्लोक गायन, संस्कृत गीत, संस्कृत स्त्रोत पाठ एवं सूक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्कृत श्लोक गायन में प्रथम स्थान बीए की छात्रा तनु राठौर, द्वितीय स्थान एमए भावना और तृतीय स्थान एमए मुस्कान ने प्राप्त किया। संस्कृत गीत में प्रथम स्थान पर बीए की संजना गुप्ता, द्वितीय एमए की गार्गी और तृतीय स्थान बीए की कल्पना रही। संस्कृत स्तोत्र पाठ में प्रथम भावना, द्वितीय वर्षा गुप्ता, तृतीय मुस्कान और सान्त्वना पुरस्कार तनु राठौर को प्रदान किया गया। सूक्ति लेखन में प्रथम बीए की डौली राठौर, द्वितीय तनु और तृतीय स्थान बीएससी की कशिश जेहरा ने प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा ने कहा कि संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए इस तरह के कार्यक्रम समाज को दिशा प्रदान करते हैं। आयोजन सचिव डॉ राज्यश्री मिश्रा ने छात्राओं उत्साहवर्धन करते हुए, इस बदलते परिवेश में अपने सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की भी बात कही। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अनिता चौरसिया’ ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस दौरान प्रो. पूनम, रीता दीक्षित, डॉ फरहा तबस्सुम, डॉ निष्ठा शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षिका मोहिनी यादव’ की भूमिका भी सराहनीय रही।