Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्टेशन मास्टर्स डे पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

स्टेशन मास्टर्स डे पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

कानपुर। देश भर के स्टेशन मास्टरों के 1953 में स्थापित एकमात्र संगठित निकाय ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा उ0 म0 रेलवे के प्रयागराज मण्डल में 25 फरवरी को स्टेशन मास्टर दिवस के उपलक्ष्य में ’2047 विकसित भारत निर्माण में भारतीय रेल और स्टेशन मास्टर की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें 15 प्राइमरी व जूनियर विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्राथमिक और जूनियर वर्ग में प्रतिभाग किया था। जूनियर वर्ग में संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय की रिया गौतम ने प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा की अंशिका द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर, रूरा की सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्राथमिक वर्ग में प्रा वि खेमनिवादा रसूलाबाद की कक्षा 5 की छात्रा प्रतिभा देवी ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर, रूरा की कक्षा 5 की छात्रा अन्वी यादव ने द्वितीय व पीएम श्री प्रा वि संघसियापुर, अकबरपुर कक्षा 5 के छात्र अहम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को आइस्मा मण्डल कोषाध्यक्ष विनय कुमार विश्वकर्मा और स्टेशन अधीक्षक रूरा अशोक कुमार ने प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मण्डल कोषाध्यक्ष विनय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मण्डल के सभी स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों द्वारा इस बार मास्टर्स डे पर वृक्षारोपण किया गया, साथ ही निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाकर बच्चों में भारतीय रेलवे के प्रति ज्ञान और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया। स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता बच्चों में न केवल उस विषय के प्रति ज्ञान और जागरूकता में वृद्धि करता है अपितु बच्चों के सर्वांगीण विकास में भी सहायक होता है और एक बेहतर भविष्य निर्माण का आधार रखता है। प्रयागराज मण्डल सचिव ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि स्टेशन मास्टर संरक्षित और सुरक्षित रेल संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी के साथ साथ भारतीय रेल के गुड विल को भी रिप्रेजेंट करता है। संगठन के नेतृत्व में मण्डल के सभी स्टेशन मास्टर साफ सफाई, स्वच्छता पर्यावरण, हरियाली, शिक्षा और सामाजिक उत्तरदायित्वों की दिशा में भी आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिसके लिए आइस्मा ने मण्डल अध्यक्ष इंद्रसेन के मार्गदर्शन में पूरे साल भर का रोडमैप बनाकर रखा है। पुरस्कार वितरण समारोह में आइस्मा मण्डल कोषाध्यक्ष विनय कुमार विश्वकर्मा, स्टेशन अधीक्षक रूरा अशोक कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक राघवेंद्र प्रताप, राज्य पुरस्कार प्राप्त प्राध्यापक नवीन दीक्षित, प्रा वि खेमनिवादा की प्राचार्या डॉ अर्चना मिश्रा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य संतोष पाठक, संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राध्यापक गोविन्द सिंह, पी एम श्री की प्राचार्या कंचन कामिनी, विवेक तिवारी, प्रतिभागियों के अभिभावक, बच्चे आदि लोग उपस्थित रहे।