Thursday, March 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान दिवस पर सीडीओ ने किसानों की समस्याओं पर त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश

किसान दिवस पर सीडीओ ने किसानों की समस्याओं पर त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश

चन्दौली। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी राल्लपल्ली जगत साईं की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उन्हें विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सीडीओ ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। सीडीओ ने अनुपस्थित अधिकारियों के प्रतिनिधियों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि अगली बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहेंगे, अन्यथा शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। किसानों द्वारा गेहूं की कटाई के समय आगजनी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए तहसील और ब्लॉक स्तर पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की मांग की गई। इस पर सीडीओ ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि जल्द ही इसका समाधान किया जाए।
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी और बताया कि किसानों को 31 मार्च 2025 तक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से फार्मर रजिस्ट्री करानी होगी, अन्यथा वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
बैठक में फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने सख्त नाराजगी व्यक्त की और उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि वे तहसीलवार नामित कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर क्षेत्रीय कार्मिकों की बैठक आयोजित करें और विशेष रूप से कम प्रगति वाले ग्रामों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है और इसे बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, एआर कोऑपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बैंक, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, उद्यान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।