शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव भांडरी में एक सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात व्यक्ति की खेत पर आलू की खुदाई कराते समय अचानक तबियत खराब हो गई। स्वजन उनको लेकर प्राइवेट अस्पताल आए। जहां से उन्हें फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सीआरपीएफ जवान की मृत्यु से परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
भांडरी निवासी आदेश कुमार सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उनकी ड्यूटी शिलांग मेघालय में है। वह होली की छुट्टी पर घर आए हुए थे। सोमवार को अपने खेत में खड़ी आलू की फसल की खुदाई करा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी हालत खराब हो गई। खेत पर काम कर रहे स्वजन और मजदूर उनको लेकर प्राइवेट अस्पताल आए। जहां से उन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन इंस्पेक्टर को लेकर फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर लाए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। इंस्पेक्टर की मृत्यु की जानकारी होते ही परिवार में चीत्कार मच गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि एक सीआरपीएफ में तैनात इंस्पेक्टर की अचानक मृत्यु हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है।