रायबरेली। श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति द्वारा मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय को एक नई कंप्यूटराइज नेत्र परीक्षण मशीन प्रदान की गई, जिसका लोकार्पण जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, और श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष के के अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि यह आधुनिक मशीन नेत्र रोगों के निदान में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और इससे जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताया और कहा कि इससे जिले भर के नेत्र रोगियों को लाभ मिलेगा। श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति के प्रबंध मंत्री सोम प्रकाश अग्रवाल और कार्यकारिणी सदस्य अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस नई मशीन के माध्यम से अब जिलेभर से आने वाले नेत्र रोगियों की सही और उचित जांच की जा सकेगी। उप प्रबंध मंत्री उमेश सिकरिया और कार्यकारिणी सदस्य महेश नारायण अग्रवाल ने कहा कि 1953 में स्थापित श्री गांधी धर्मशाला को वर्तमान प्रबंध समिति द्वारा पूरी तरह से आधुनिक बनाया गया है और यहां कम दरों पर बेहतरीन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. एस. के. कटियार ने प्रबंध समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस अस्पताल में आधुनिक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं, जो लोगों को बेहतर इलाज देने में मदद करेंगी। इस कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य राधारमण अग्रवाल, राम जी अग्रवाल, संदीप जैन, प्रकाश मुरारका, मोहित अग्रवाल, अजय बंसल, प्रवीण अग्रवाल, अभिषेक गोयल, भवेश अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » श्री गांधी धर्मशाला प्रबंध समिति ने प्रदान की कंप्यूटराइज नेत्र परीक्षण मशीन, जिलाधिकारी ने किया लोकार्पण