Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिकाध्यक्ष ने बांटे आवास योजना व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र

पालिकाध्यक्ष ने बांटे आवास योजना व पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र

हाथरस। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिसर में त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी/मेला के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने शुभारंभ किया और कार्यक्रम की द्वितीय थीम के अनुरूप मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया।
पालिकाध्यक्ष ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश के उत्थान, उन्नति एवं जनकल्याण के लिए समर्पित भाजपा सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में कर निर्धारण अधिकारी महेंद्र प्रताप और अवर अभियंता मोहित कुमार भी मंच पर मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी कनिष्ठ लिपिक सोनिया सिंह और गौरव शर्मा ने निभाई। आवास एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों में विमला, कृष्णा, सीमा पाठक, नीलम देवी, कमलेश, शिखा, कान्ता देवी, रेखा, प्रदीप कुमार, करम चन्द्र, ग्याप्रसाद, पप्पू, नर्देश, अभिषेक और प्रमोद कुमार शामिल रहे। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक विजय स्वर्णकार, रचना पाठक, मीनू कुशवाह, आईना पौरुष, ममता गुप्ता, पिंकी चौहान, गीता भास्कर, रजिया, परवीन, गोपाल चतुर्वेदी, यशुराज शर्मा, राजेश परिहार, मिलन अग्निहोत्री, देवेश गौतम और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।