फिरोजाबाद। सेवा सुरक्षा सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने 8 वर्ष सुशासन विषय पर केंद्रित पुस्तिका का विमोचन भी किया।
प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान, बेरोजगार, नौजवान, नारी का सम्मान, शिक्षा का उत्थान के प्रति समर्पित है और इस दौरान उद्योगों को नई उड़ान मिली है, जिससे प्रदेश में रोजगार पैदा हुआ है। प्रदेश बीमा राज्य से उभर कर विकसित राज्य की ओर अग्रसर हो चला है। कानून व्यवस्था चाक चौबंद होने से अब विकास के नए द्वार खुल रहे है। महिलाएं अब स्वस्थ और सुरक्षित अपने को महसूस कर रही हैं। आयुष्मान योजना गरीबों का सहारा बनी हुई है, युवा उद्यमी के तहत पांच लाख तक ऋण लेने पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी मुन्नालाल निषाद, गुड्डी देवी, मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत प्रकाश देवी, राहुल इत्यादि को लाभान्वित किया। इस दौरान विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर, डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीडीओ शत्रोहन वैश्य, एडीएम विशु राजा सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।