फिरोजाबाद। पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच हनुमान जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसका कार्यक्रम का संयोजक दीपक सोलंकी को बनाया गया है। साथ ही सह संयोजक जिम्मेदारी राजीव कुमार शर्मा महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद को सौंपी है।
कार्यक्रम संयोजक दीपक सोलंकी ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में नशे के विरूद्ध शंखनाद मुहिम के दौरान नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया जायेगा और नशे के दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया जायेगा। बजरंग दल ब्रज प्रांत एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में टीले वाले हनुमान मंदिर पर सुबह नौ बजे से एक साथ 11 लाख हनुमान चालीसा के श्लोकों का पाठ किया जायेगा। पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि कि हनुमान टीला मंदिर पर 11 अप्रैल को अखण्ड रामायण पाठ प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगा। 12 अप्रैल को विशाल भण्डारा, फूल बंगला, सत्संग कीर्तन, फूल बंगला एवं 56 भोग लगाया जायेगा। अखण्ड रामायण पाठ व्यवस्थापक आचार्य अजय शास्त्री ने कहा कि मंदिर की साज सज्जा व श्री हनुमान सेवा विश्मरणीय होगी। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सत्यदेव राजौरिया, प्रेमशंकर शर्मा को सौंपी गई है। उप सभापति विजय शर्मा ने जिला व नगर निगम प्रशासन से व्यवस्थाओं को सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है। वार्ता के दौरान विहिप नेता दिनेश भारद्धाज, हरिशंकर तिवारी, प्रशांत तिवारी, कन्हैया तिवारी, अश्रुत शर्मा, शुभ शर्मा, हर्षित तिवारी, राधव, केशव, शिवांश, वंश शर्मा, पीके पाराशर, पं गुड्डा पहलवान, योगेश दिवाकर, रवि शर्मा, सुभाष यादव, महेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।