फिरोजाबाद। विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना और उनकी पढ़ाई को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने हेतु सी.एल. जैन महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये गये। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राऐं के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई।
बुधवार को सी.एल. जैन महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वैभव जैन के निर्देशन में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, विशिष्ट अतिथि नायक तहसीलदार हिर्देश कुमार प्रिंस तथा महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सेठ महावीर जैन और अतुल कुमार यादव ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर सदर विधायक ने विद्यार्थियों को तकनीकी युग में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया और डिजिटल साधनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्राचार्य को छात्र तथा महाविद्यालय हित में किसी भी कार्य को करने के लिए यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्राचार्य ने बताया कि यह पहल सरकार द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए की गई है। उन्होंने विद्यार्थियों से इन संसाधनों का सदुपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 30 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट प्रदान किये। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवानी गोयल ने किया।